छपरा : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर गांव में अपराधियों ने रामजानकी मठ के पुजारी की हत्या भगवान के अष्ट धातु की मूर्ति चोरी कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब वे सुबह में पूजा करने के लिए मठ में पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीण से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक पुजारी की पहचान गोरखदास के रूप में की गयी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। चोरी गई मूर्ति की कीमत लगभग 60 से 75 लाख रुपए तक बतायी जा रही है।