पटना: बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना इलाके में मंगलवार रात एक बीजेपी नेता अजय शाह की हत्या कर दी गई. 50 वर्षीय अजय शाह, जो बीजेपी के पटना जिला महामंत्री और पूर्व बजरंग मंडल अध्यक्ष थे. रात करीब 10 बजे उनके डेयरी बूथ पर गोली मार दी गई. अपराधियों ने बाइक पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि अजय शाह के अपने भाई के साथ जमीन के विवाद की चर्चा हो रही है.
पुलिस-प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है.