गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड़ कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी कबरीबाद माइंस के समीप चिलगा में आपसी रंजीश में दामोदर यादव का हत्या, बीते दिन 21/12/24 दोपहर लगभग 2 बजे दिन में करीब बीस पच्चीस के संख्या में आए अपराधियों ने किया था चाकू बाजी , घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार , पुलिस कप्तान का कहना है कि बहुत कम समय में कांड को उद्भेदन करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियो को गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ बिमल कुमार के हाथों के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।।