देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी विकास नगर में टोटो चालक गुलशन मिश्रा की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बिहार के बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगांव गांव निवासी अनिल मिश्रा ने थाने में आवेदन देकर गुलशन के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मझ- गांव गांव निवासी रिंकू मिश्रा, अनिता देवी, मृतक के ससुर बिहार के मुंगेर जिला के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र बु- लबुल झा, सास गुड़िया देवी, पत्नी रिमझिम देवी को आरोपी बनाया है. पिता ने बताया कि एक साल पहले बेटे की शादी रिमझिम से हुई थी।
शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा होता था. इसे लेकर उसके ससु राल वालों द्वारा लगातार जान मारने की धमकी दी जा रही थी. मंगलवार की दोपहर को रिमझिम देवी व बु- लबुल झा गिधनी से अचानक घर पहुंचे थे। इसके बाद बेटे के मौत की सूचना मिली. घटना की सूचना पाकर उसकी पत्नी व ससुर घर से भागने का प्रयास करने लगे. मृतक के पिता ने आशंका जतायी है कि आरोपियों ने साजिश के तहत गुलशन की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नियत से फांसी पर लटका दिया. पुलिस मामला दर्ज कर इस पहलू पर भी जांच कर रही है।