रांची : रांची नगर निगम का राजधानी को जाम फ्री करने पर जोर है. इसके लिए नगर निगम की ओर से काम भी किए जा रहे हैं. प्रशासन के साथ मिलकर सड़कों को खाली कराया जा रहा है. वहीं, अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं, सड़कों पर गाड़ियों का लोड कम करने के लिए पबिल्क ट्रांसपोर्ट सिस्टम को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इसके तहत निगम 244 सिटी बसें खरीद रहा है. इसमें 20 बसें फुली एयर कंडिशंड होंगी. जिससे लोगों का सफर सामान्य बसों की तुलना में आरामदेह होगा. नगर निगम की यह तैयारी मेट्रो शहरों की तर्ज पर की जा रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें : JWACT 2023 : भारत का पहला मुकाबला आज थाईलैंड से, BLUE TURF पर भिड़ेंगी टीमें
बिना परमिट वाले 17 हजार ऑटो शहर से हटेंगे
नगर निगम क्षेत्र में 22 हजार से अधिक आटो अलग-अलग रूटों पर चल रहे हैं, जबकि नगर निगम और जिला प्रशासन से केवल पांच हजार आटो को ही निगम क्षेत्र में चलाने की परमिट मिली है. इससे समझा जा सकता है कि कैसे शहर में अवैध रूप से आटो दौड़ रहे हैं. अब बिना परमिट वाले आटो को नगर निगम हटाने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद केवल परमिट वाले आटो ही चलेंगे. बाकी को शहर से बाहर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पैसे के बदले सवाल मामले में बवाल, महुआ पर नरमी बरतने की सलाह पर निशिकांत का ऐतराज
शहर में परमिट व रूट पास वाले ही ई रिक्शा चलेंगे
बता दें कि रांची नगर निगम ने शुरुआती दिनों में करीब 2200 ई-रिक्शा को रूट पास जारी किया था. इसके बाद से न तो रूट पास जारी किया गया और न ही परमिट. अब नगर निगम ने फिर से इन्हें परमिट जारी करने की योजना बनाई है. इसके लिए रूट मैप तैयार किया जा रहा है. सिटी बसों के रूट के अनुसार ही इन्हें भी परमिट जारी किया जाएगा. इसके बाद मुख्य सड़कों पर केवल परमिट और रूट पास वाले ई-रिक्शा ही चलेंगे. बाकी को सड़कों से हटा दिया जाएगा. या फिर इनका परिचालन शहर के बाहरी इलाकों में होगा.
इसे भी पढ़ें : चुनावी राज्यों में BJP की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर EC ने लगाई रोक