रांची : राजधानी में ठंड की दस्तक हो चुकी है. यह देखते हुए नगर प्रशासक अमीत कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शहर में रेस्क्यू आपरेशन चलाने का निर्देश दिया है. जिससे कि आश्रय विहीन लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा सके. ऐसे में लोगों को ठंड में रात रोड पर नहीं गुजारनी होगी. इसके अलावा शेल्टर होम में उन्हें बेड और कंबल आदि भी दिए जाएंगे. बता दें कि रांची नगर निगम क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक शेल्टर होम है. वहीं ठंड में टेंपररी शेल्टर होम का भी निर्माण कराया जाता है जिससे कि जरूरतमंदों को ठंड में राहत मिल सके.

नगर प्रशासक देर रात पहुंचे शेल्टर होम

रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अनेकों बेघर लोगों को चिन्हित कर निगम उन्हें आश्रय गृह (शेल्टर होम) तक पहुंचाता है. उनके रहने के लिए नि:शुल्क छत प्रदान करता है. इसी कड़ी में 10 नवंबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर प्रशासक अमीत कुमार देर रात रिम्स तथा खादगड़ा स्थित शेल्टर होम पहुंचे. आश्रयविहीनों को धनतेरस व दिवाली की शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी को उपहार भी दिया. उन्होंने शेल्टर होम मे आए लोगों से बात की और उनकी जरूरतों को भी पूछा. उन्होंने संबंधित टीम को निगम क्षेत्रांतर्गत सभी आश्रय गृहों में नियमित रूप से सफ़ाई करने तथा रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आश्रयविहीनों के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: सुसाइड से पहले ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो बहनों ने छोड़ा नोट, ‘इन्हें भी आसाराम की तरह जेल में रखो’

Share.
Exit mobile version