रांची : रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक ने ‘सरहुल’ एवं ‘ईद-उल-फितर’ पर्व को देखते हुए शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है. इसे लेकर सभी जोनल सुपरवाईजर और मल्टी परपस सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि शहर के सभी सरना स्थल, पूजा स्थल, मस्जिद के अलावा जुलूस मार्गों की विशेष साफ-सफाई कराई जाए.
इसके अलावा सम्पर्क पथों की समुचित साफ-सफाई, गार्बेज कलेक्शन, सम्पर्क पथों में स्वीपिंग, नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, ब्लीचिंग पाउडर व लार्विसाईडल का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करेंगे. ‘ईद-उल-फितर’ पर्व को लेकर 10 अप्रैल से पूर्व निगम क्षेत्राधीन मस्जिद के आसपास व सम्पर्क पथों की समुचित सफाई सुनिश्चित करेंगे. स्टोर इंचार्ज को आवश्यकतानुसार जुलूस मार्ग, सरना स्थलों पर पेयजल के साथ मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री लालचंद महतो के निधन पर राजद ने शोक जताया, याद कर नेता हुए भावुक
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : रायपुर बिजली दफ्तर आग की चपेट में, एक साथ जले 1500 ट्रांसफार्मर