रांची : 12 अप्रैल को नहाय खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत हो जाएगी. इसे लेकर रांची नगर निगम ने कमर कस ली है. पहले से ही सभी छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है. साफ-सफाई से लेकर तालाब में ब्लीचिंग का छिड़काव और पहुंच पथों को दुरुस्त कराया जा रहा है. जिससे कि छठ घाट पर आने वाले व्रतियों और उनके परिजनों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को होगी. शनिवार को खरना और फिर रविवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

त्योहारों को लेकर स्पेशल ड्राइव

11 को सरहुल और ईद मनाया जाना है. इसे लेकर स्पेशल ड्राइव नगर निगम चला रहा है. टीम को सफाई से लेकर ब्लीचिंग छिड़काव के इंतजाम करने को कहा गया है. लाइटिंग, पीने का पानी और मोबाइल टॉयलेट के भी इंतजाम किए जा रहे है. ईदगाह से लेकर सरना स्थलों के पास विशेष सफाई कराई गई है. जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. ये ड्राइव आने वाले रामनवमी तक चलेगा. इसके लिए सभी सुपरवाइजरों और मल्टी परपज सुपरवाइजरों को विशेष निर्देश दिए गए है. काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग से झुलसे सेवक की 15 दिन बाद हुई मौत, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

इसे भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री को ‘सिर तन से जुदा’ करने की मिली धमकी, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश

 

Share.
Exit mobile version