धनबाद: नगर निगम की स्टेक होल्डरों के साथ आज एक महत्वपूर्ण बैठक धनबाद क्लब में हुई. वहीं निगम क्षेत्र में सीवरेज प्लांट निर्माण की योजना पर विस्तृत चर्चा बैठक में हुई. इस योजना के डीपीआर पर प्रमुख एजेंसी ने अपना प्रजेटेंशन भी दिया. इस दौरान सीवरेज प्लांट के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी जनप्रतिनिधियों से लिये गये. बैठक में मुख्य रूप से सांसद पीएन सिंह, झरिया, टुंडी, धनबाद के विधायक उपस्थित हुए. यह योजना करीब 4 हजार करोड़ की है.
निगम क्षेत्र में बहने वाला नाला का पानी को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि गंदा पानी का प्रवाह सीधे नदी में न हो सके. प्लांट में उस गंदा पानी को फ़िल्टर किया जाएगा और वापस उसे लोगों के इस्तेमाल हेतु सप्लाई की जाएगी. इस बारे में उपायुक्त ने बताया की जब कभी इस तरह के मेगा प्रोजेक्ट लाए जाते हैं तो धरातल पर कई तरह की समस्याएं भी आती हैं. उन्ही मुद्दे पर आज की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई और महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये हैं.
ये भी पढ़ें: आईआईटी-आईएसएम में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की लगी क्लास