रांची : रांची नगर निगम एक्शन मोड में काम कर रहा है. जिसके तहत शहर में भवनों के नक्शे को लेकर जांच किया जा रहा है. इसी क्रम में नगर प्रशासक के निर्देश पर रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अरगोड़ा चौक से डिबडीह पुल तक जांच की गई. जिसमें बायीं ओर अशोक नगर के जमीन धारकों के द्वारा मुख्य पथ के तरफ गेट खोले जाने को लेकर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने जांच की. वहीं जमीन मालिकों से उनके निर्मित/निर्माणधीन आवास से संबंधित स्वीकृत भवन प्लान की मांग की गई. जिसमें तीन लोग भवन प्लान नहीं दिखा सके. जांच के दौरान टीम ने भवन प्लान की मांग की. जिसमें बीएल दास H.no.-496, डॉ डीके H.no.-421/B, रवि मिश्रा H.no.-420/B, उमा चौधरी H.no.-391/B, H.no.-390/B शामिल है. इनमें से डॉ डीके और उमा चौधरी ने भवन का स्वीकृत नक्शा उपलब्ध कराया. जबकि अन्य तीन भवनों के मालिक कोई कागजात नहीं दिखा सके.