रांची: नगर निगम रांची द्वारा सड़कों को जाम तथा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गुरुवार को जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और रांची नगर निगम ने सर्जना चौक, मेन रोड से अंजुमन प्लाजा तक अतिक्रमण हटाया. डॉ जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक तक टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया. टीम ने नो वेंडिंग जोन में लगे दुकानों, ठेला-खोमचा, गुमटी और बांस-बल्ली को हटाया. वहीं सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई. अवैध रूप से संचालित तथा अस्थाई संरचनाओं को भी टीम ने हटाया. इतना ही नहीं फल-सब्जी विक्रेताओं के अलावा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा रोड पर पड़े निर्माण सामग्री को लेकर भी जुर्माना लगाया गया. टीम ने अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जब्त कर लिया. मौके पर निगम के सहायक प्रशासक, इंफोर्समेंट टीम तथा ट्रैफिक पुलिस की टीम मौजूद  थी.

ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक उत्सव व सतर्क महोत्सव में NSS सदस्यों ने बीआईटी, लालपुर का किया प्रतिनिधितत्व

Share.
Exit mobile version