रांची: छठ महापर्व में अब 4 दिन शेष है. इसके बाद नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना पर्व शुरू हो जाएगा. इसे लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. शहर के सभी छोटे-बड़े जलाशयों को पर्व से पहले तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं शहर के कई इलाकों में रांची नगर निगम आर्टिफिशियल तालाब का निर्माण भी करा रहा है. नगर निगम की ओर से तैयार किए गए 12 तालाबों में टैंकर से पानी भरा जाएगा. जहां पर छठ करने वाले व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी. नगर निगम ने इसके लिए टीमें तैयार कर दी है. वहीं सभी को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव
जलाशयों की सफाई करने के बाद तालाब-डैम के किनारे ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि घाट तक पहुंच पथों को दुरुस्त किया जाए. इसके अलावा रोड किनारे ऊंची घास और झाड़ियों की कटाई हर हाल में कराए. जिससे कि घाट पहुंचने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को भी जल्द ठीक कराने को कहा गया है. खासकर वैसी जगहों पर जो ब्लैक सपॉट बन गए है. इन सबके अलावा खुली नालियों को स्लैब से कवर करने को कहा गया है.
यहां बनेंगे कृत्रिम तालाब
- ओल्ड एलजी कालोनी-1, वार्ड 24
- हरमू एलआईजी कालोनी-4, वार्ड-25
- आनंद नंगर-5, भवानी-2, वार्ड-27