रांची: देश के कई शहरों में पॉल्यूशन का लेवल तेजी से बढ़ रहा है. वहीं मेट्रो शहरों में तो लेवल एक्सट्रीम पर पहुंच चुका है. अब राजधानी रांची में भी पॉल्यूशन लेवल पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है. हालात खराब होने से पहले ही पॉल्यूशन कंट्रोल करने की तैयारी में रांची नगर निगम जुट गया है. शहर में लोगों से अपील की जा रही है कि वे प्राइवेट व्हीकल की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इससे सड़कों पर गाड़ियों का लोड भी कम होगा. वहीं पॉल्यूशन में तेजी से कमी आएगी.

सीएनजी में कंवर्ट की जा रही गाड़ियां

नगर निगम शहर में सिटी बसें चला रहा है. इसमें से कुछ गाड़ियों को सीएनजी में कंवर्ट किया जा रहा है. वहीं निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को भी सीएनजी में कंवर्ट किया जा रहा है. जिससे कि अन्य गाड़ियों की तुलना में पॉल्यूशन नहीं के बराबर होगा. इसके अलावा नगर निगम ने नई गाड़ियों की खरीदारी शुरू की है. जिसमें सीएनजी का आप्शन है. ये गाड़ियां फ्यूल और सीएनजी दोनों से चलेगी. इसके अलावा लोगों से भी गाड़ियों में सीएनजी लगवाने की अपील की गई है.  इ-व्हीकल के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जा रहा है. खरीदारी पर लोगों को छूट भी दी जा रही है जिससे कि इ व्हीकल का लोग ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे.

एक्यूआई 116 किया गया रिकार्ड

राजधानी में पॉल्यूशन लेवल धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वहीं दिवाली के बाद से लगातार हो रही आतिशबाजी, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, आग जलाने से पॉल्यूशन बढ़ रहा है. रविवार 26 नवंबर को सुबह रांची का एयर क्वालिटी इंडेक्स 116 रिकार्ड किया गया. जो सेंसीटिव ग्रुप के लिए ठीक नहीं है. यूं कहे तो जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उनके लिए बाहर निकलना ठीक नहीं है. ऐसे लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना होगा. वहीं पीएम 2.5 का लेवल 42 है. जबकि पीएम 10 का लेवल 66 रहा.

Share.
Exit mobile version