रांची: आगामी झारखण्ड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे है. इस आलोक में रांची नगर निगम के द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पेड़ों की छंटाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था, पोल व दीवारों का रंग-रोगण, चौक-चौराहों की पेंटिंग, के साथ खुली नालियों पर स्लैब लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को कहा गया है. इतना ही नहीं इंफोर्समेंट टीम को नो वेंडिंग से दुकानों को हटाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
नगर प्रशासक अमीत कुमार ने एयरपोर्ट रोड, हीनू चौक, बिरसा चौक, बाईपास रोड, हरमू रोड होते हुए न्यू मार्केट चौक के अलावा राजभवन के साथ-साथ अन्य मुख्य पथों की व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी पथों की 24 घंटे लगातार सफ़ाई सुनिश्चित की जाएगी. बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की सफाई और बचे कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा हाॅटिकल्चर शाखा को शहर के सभी मुख्य मार्गों और शहरव्यापी बागवानी पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया. मौके पर अपर प्रशासक श्री कुंवर सिंह पाहन, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.