रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में एक शिष्टाचार भेंट का आयोजन किया गया. इस मुलाकात में नगर आयुक्त-सह-प्रशासक रांची नगर निगम संदीप सिंह, उपायुक्त देवघर विशाल सागर, आईजी दुमका क्रांति कुमार गढ़देशी, डीआईजी सीआईडी संध्या रानी मेहता, और एसपी सीआईडी अनुरंजन किस्पोट्टा शामिल हुए. बैठक में इन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और राज्य के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया.
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से विभिन्न प्रशासनिक और सुरक्षा मामलों पर चर्चा की और राज्य में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सुझाव दिए और उनका समर्थन प्राप्त किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से मिलने के बाद उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया.