मुंबई : स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ का खिताब अपने नाम किया. ‘दिल, दिमाग और दम’ के इस शो में मुनव्वर विजेता बने. इन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती ब्रैंड न्यू क्रेटा गाड़ी मिली. इसी के साथ बिग बॉस 17 का सफर अब खत्म हो चुका है. अभिषेक कुमार शो के रनरअप बने हैं.

पांच लोगों के बीच था मुकाबला

बिग बॉस में पांच फाइनलिस्ट- मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्रारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी के बीच के मुकाबला था. शो से सबसे पहले अरुण माशेट्टी को बाहर किया गया. उनके बाद अंकिता लोखंडे की छुट्टी हुई. फिर प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा की भी शो से विदाई हो गई. इसके बाद अभिषेक कुमार और मुनव्वर के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसमें मुनव्वर ने बाजी जीत ली है.

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कंगना द्वारा होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के विनर बन लाइमलाइट में आए मुनव्वर आए दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मुनव्वर ने बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन भी अपने करियर को पंख दिए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

इसे भी पढ़ें: सेना करने जा रही फिटनेस के नियमों में बड़ा बदलाव, जानें  

Share.
Exit mobile version