जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार है. साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरकोकुंडी और दक्षिणीडीह में छापेमारी कर सुनील रजक (28) और शहाबुद्दीन अंसारी (19) को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 13 मोबाइल, 16 फर्जी सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, ₹45 हजार नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी विवेक कुमार सिंह इनका साथी है. इस गैंग का तरीका था, बैंकों के अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देना, उनके डेबिट/क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कहकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाना और गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ठगी करना. उल्लेखनीय है कि विवेक कुमार सिंह और शहाबुद्दीन अंसारी ने मिलकर मुंबई के खारघर थाना क्षेत्र की निवासी रिता सिन्हा से ₹12.77 लाख की ठगी की थी.