मुंबई। मुंबई से रांची जा रही इंडिगो की उड़ान में सवार एक 62 साल के यात्री की उड़ान के बीच में ही खून की उल्टी होने लगी। यात्री को जब खून की उल्टी होने लगी तब नागपुर के बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग हुई। 62 वर्षीय पुरुष यात्री डी तिवारी को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
नागपुर में KIMS अस्पताल के डीजीएम, ब्रांडिंग और कम्युनिकेशंस, ऐजाज़ शमी ने कहा कि यात्री किडनी और टीबी से पीड़ित था और विमान में खून की उल्टी हो रही थी।शमी ने एक बयान में कहा कि “उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था। उनके शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।”