जमशेदपुर : अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में मुंबई पुलिस को सफलता मिली है. मुंबई और जमशेदपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी शेख हुसैन (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शेख हुसैन ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष रंगदारी मांगने के मामले को स्वीकार किया है. जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार शेख सब्जी मंडी में काम करता है. हालांकि, प्रथम दृष्टया जांच में किसी गैंग से संबंध होने की बात सामने नहीं आयी है. सख्ती से पूछताछ होने पर कई जानकारियां सामने आ सकती है. बता दें कि पिछले सप्ताह, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक व्हाट्सऐप संदेश मिला था, जिसमें सलमान से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. गिरफ्तारी के बाद, पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए झारखंड की एक अदालत में पेश करेगी, जिसके बाद उसे मुंबई ले जाया जाएगा.

क्या कहती है पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी के बाद आरोपी ने एक “माफी” वाला संदेश भी भेजा था, जिसमें कहा गया था कि यह सब गलती से हुआ. जांच के दौरान, मुंबई पुलिस ने झारखंड में आरोपी के फोन नंबर का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली.

सलमान खान को लगातार मिल रहीं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है. इससे पहले, उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की है और सलमान के प्रति सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है.

Share.
Exit mobile version