मुंबई : कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस मामले में किरण गोसावी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने किरण गोसावी को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में किरण गोसावी को मुख्य गवाह बनाया है. हालांकि, गोसावी पर पुणे के एक मामले में फरार होने का आरोप भी लगा था.
किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि गोसावी को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुणे पुलिस ने गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. गोसावी के नहीं मिलने के कारण पुणे पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया था.
ऐसी रिपोर्ट है कि किरण गोसावी केपीजी ड्रीम्स रिक्रूटमेंट कंपनी के मालिक हैं, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. यह कंपनी देश-विदेश में नौकरी की पेशकश करती है. कंपनी के मुंबई और नवी मुंबई में कार्यालय हैं.
गोसावी को एक निजी जासूस के रूप में भी जाना जाता है. 2018 में गोसावी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मलेशिया के एक होटल में नौकरी के अवसर होने के बारे में पोस्ट किया था. चिन्मय देशमुख ने उस पोस्ट का जवाब दिया था. गोसावी ने उससे 3 लाख रुपये लिए और उसे मलेशिया भेज दिया. हालांकि, वह भारत लौट आया क्योंकि उसे वहां नौकरी की पेशकश नहीं की गई थी.
चिन्मय को मलेशिया भेजने के मामले में गोसावी के खिलाफ फरसखाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. धोखाधड़ी के इस मामले में फरसखाना पुलिस किरण गोसावी की तलाश कर रही थी. शिकायतकर्ता चिन्मय देशमुख के मुताबिक, गोसावी ने पालघर, मुंबई और आंध्र प्रदेश के कई लोगों को ठगा है. उन्होंने दिल्ली के युवाओं को भी धोखा दिया है.