मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से मंगलवार को जबरन वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रंगदारी मामले में की गई है। बता दें गैंगस्टर छोटा शकील के करीबी सलीम फ्रूट और दाऊद के करीबी रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों ने बताया, पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में जबरन वसूली मामले में गैंगस्टर छोआ शकील और बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट व रियाज भाटी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अजय गांडा, फिरोज चमड़ा, समीर खान, पापा पठान और अमजद रेडकर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया, इन सभी की भूमिका वर्सोवा के एक व्यापारी को धमकाने और उससे 30 लाख रुपये की एक कार और 7.5 लाख रुपये की नकदी की रंगदारी वसूलने में सामने आई है।