नई दिल्ली : पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. कई जगहों पर तो कोहरे की वजह से विजीबीलीटी ज़ीरो हो जा रही है. लो विजीबीलीटी के कारण सड़कों पर वाहनों के आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है. कई जगहों पर तो कोहरे के कारण सड़क हादसे भी हो रहे हैं. ऐसा ही मामला रविवार की सुबह सामने आया. कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार को बड़ा हादसा देखने को मिला. थाना दनकौर क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से यहां एक-एक कर के पांच वाहन आपस में टकरा गए. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. दनकौर पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण एक ट्रक डिवाइडर तोड़ कर ऊपर चढ़ गया. इस कारण पीछे से आने वाले 5 ट्रक एक-एक कर आपस में टकरा गए.
इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस पंचनामा भर कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वहीं, 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिम्स अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.