पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकू शुक्ला ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुकेश शुक्लाने कहा कि झारखंड अलग राज्य का दर्जा मिलने के बाद भी पाकुड़ विधानसभा का अभीतक विकास नही हुआ है. पाकुड़ मॉडल के वर्षों शहरी जलापूर्ति योजना गंगा जल घर नल पानी पहुंचना संकल्प लिया. स्वस्थ, शिक्षा दीप जलाना है बिजली में 24 घंटा तक पहुंचा ना. इस विधानसभा में एक ही परिवार ने वर्षों से राज्य किया है. बावजूद क्षेत्र का विकास नही हो पाता है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण ने क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि समस्या को रखा गया. प्रत्याशी मुकेश शुक्ला तूफानी दौरा गांव पैदल यात्रा किया जनता से अपील आगामी 20 नवंबर को फुलगोवी छाप 15 नंबर बटन दवा कर विजय बनाए चुनाव में क्षेत्र की जनता का प्यार मिला तो, क्षेत्र की मूलभूत समस्या को दूर करने का काम करूंगा. प्रत्याशी ने बड़तल्ला बेलडांगा, कालू, कमालपुर, सिरासीन, मिर्जापुर सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील वोटरों से की. मौके संतोष कुमार, सनातनी रणजीत राणा, अवधेश लाल श्रीवास्तव, आगेन रमनी, अनुज घोष, सुनील सिंह ,मिंटू गिरी मान सिंह, रामजोहित घोषआदि मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version