Joharlive Desk

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी विश्व के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
रिलायंस के शेयर की कीमत आज 2010 रुपये को छू गई और इसी के साथ वह अपनी कुल संपदा 75 अरब डालर हो जाने से फोर्ब्स की दस सबसे अमीरों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए।
श्री मुकेश अंबानी की शुद्ध संपदा में आज दस बड़े धनकुबेरों में सर्वाधिक 3.2 अरब डालर की बड़ी बढ़ोतरी हुई।
इस सूची में अंबानी की परिसंपत्तियां बारेन बफेट,लैरी ऐलीसन,ऐलोन मस्क,स्टीव बालमेर और लैरी पैग से अधिक हो गई है।
एक सप्ताह पहले भी श्री अंबानी विश्व के पांच अमीरों में शामिल होने की राह पर थे किंतु 43 वीं एजीएम के बाद रिलायंस के शेयर को लगे छह प्रतिशत के झटके से यह सफलता हाथ लगते लगते रह गई थी।
फोर्ब्स के इस रियल टाइम इंडेक्स में आज मुकेश अंबानी से ऊपर पहले स्थान पर 185.8 अरब डालर के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। बिल गेट्स 113.1अरब डालर के साथ दूसरे और बर्नार्ड अर्नोट परिवार 112 अरब डालर संपदा के साथ तीसरे स्थान पर है। मार्क जुकरबर्ग 89 अरब डालर परिसंपत्तियों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Share.
Exit mobile version