माले : चीन यात्रा से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर भारत के खिलाफ बदले हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद चल रहे राजनयिक विवाद के बीच मुइज्जू सरकार ने भारतीय सेना के मामले को लेकर पुराना राग फिर से छेड़ा है. मुइज्जू ने भारत से अपनी सेना को वापस भेजने का नया प्रस्ताव भेजा है. नए प्रस्ताव में मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक का समय दिया है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर अपने देश लौटे मुइज्जू ने भारत सरकार से कहा है कि वे अपनी सेना 15 मार्च से पहले बुला लें. बता दें कि मालदीव राष्ट्रपति चुनाव के दौरान से मुख्य और उनकी पार्टी पीएनसी ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया था. मुइज्जू लगातार अपने कैंपेन में भारतीय सेना का दुष्प्रचार करने और भारत पर हमला बोल रहे थे. चुनाव के वक्त ही मुइज्जू ने कसम खाई थी कि मालदीव में उनकी सरकार बनते ही सबसे पहले वे विदेशी सेना को अपने देश से बाहर करेंगे.