कोडरमा: जयनगर के लतबेधवा में बारिश के कारण मिट्टी का मकान भरभराकर ध्वस्त हो गया. जिसके कारण मलवा में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दरअसल, गांव के सदानंद सिंह खाना खाने के बाद आराम कर रहा थे, इसी दौरान बरसात के कारण मिट्टी का मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. मिट्टी की दीवारों के मलबे से सदानंद सिंह दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सदानंद सिंह (52 वर्ष) पिता-परमेश्वर सिंह को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पीएम आवास का सूची में नाम दर्ज, फिर भी नही मिला आवास
जानकारी के अनुसार सदानंद सिंह का पीएम आवास की पहली सूची में नाम दर्ज था. इसके बाबजूद पीएम आवास का लाभ नही मिला. पीएम आवास के लिए सदानंद कई बार प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर भी लगा चुका था. पीएम आवास के लाभुक सूची में सदानंद सिंह का नाम जुड़ा था, लेकिन डाटा डिलीट होने से पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया. सदानंद सिंह ने कई बार आवेदन भी दिया, लेकिन उसके आवेदन पर गंभीरता से कार्रवाई नही हुई.
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में NTPC कर्मी की मौत, 16 घंटे से हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग जाम