मुंबई। मुंबई और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश परेशानी का सबब बन गई है। अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर आठ घंटे से फंसी हुई है। एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर रेस्कयू किया जा रहा है।
ट्रेन में 700 यात्री फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं नेवी के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव के लिए पहुंच गए हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है। शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को बाहर नहीं निकलने और समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के चलते अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है।
उसमें फंसे 2 हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ
टीम रवाना हो गई है। तब तक रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर
ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट,
पानी जैसी जरूरी सामग्रियां उपलब्ध करवा रहे हैं।
माैसम विभाग के अनुसार,
अगले 4
घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की
रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसके अलावा मॉनसून धाराओं के मजबूत होने की
वजह से अगले 48 घंटों में
उत्तरी कोंकण इलाके में भारी बारिश होने का अनुमान है।