नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भविष्य में कमेंटरी पर कोचिंग को प्राथमिकता देंगे. दरअसल कनेरिया से यूट्यूब चैनल पर पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि धोनी अपनी दूसरी पारी के लिए कौनसा विकल्प चुनेंगे. जिसके बाद कनेरिया ने जवाब दिया. हालांकि उन्होंने अपने विचारों के पीछे का कारण नहीं बताया.
कनेरिया के कहा कि मुझे लगता है कि धोनी कोचिंग को कमेंटरी पर प्राथमिकता देंगे. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि धोनी जल्द ही कोचिंग की दुनिया में कदम रखेंगे और इस क्षेत्र में एक नया करियर शुरू करेंगे. धोनी ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. हालांकि यह मुकाबला भारत हार गया था
धोनी आईपीएल 2021 के नजर आए थे, मगर कोरोना के कारण 29 मैच बाद ही टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. सीजन का दूसरा चरण अब सितंबर में यूएई में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में 10 अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर है.