JoharLive Team

रांची : राजधानी में हर रोज बड़े से बड़े लोगों का आवागमन एयरपोर्ट पर होता है। ट्रैफिक पुलिस उनके रास्ते को क्लियर कराते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है। मगर, सपनों में कभी हिनू ट्रैफिक पोस्ट में तैनात पदाधिकारी और जवान ने सोचा नही होगा कि एम एस धौनी स्वयं रुक कर उनके काम की प्रशंसा करेंगे। बुधवार को हिनू चौक पर उपस्थित लोगों को भी यह एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। हुया यूं की महेंद्र सिंह धौनी अपनी नई गाड़ी जोगा को खुद ड्राइव करते हुए हिनू चौक से एयरपोर्ट जा रहे थे। हिनू चौक पर ट्रैफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम लेकर मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक रेगुलेट कर रहे थे, तो जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी को एएसआई देवेंद्र ने देखा। तुरंत दूसरी तरफ से आ रहे सारे वाहनों को रोककर धौनी के लिए रास्ता क्लियर किया अरब साथी ट्रैफिक एएसआई सिंह ने धोनी को सैल्यूट भी किया। क्योंकि धोनी न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान हैं बल्कि भारतीय सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं, इस पर एम एस धोनी ने थम्सअप दिखाकर लाइक का इशारा कर दिया साथ में गाड़ी से बाहर हाथ निकाल घुमा कर आने का इशारा भी किया। देवेंद्र सिंह इशारे को समझकर अपने टीम को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक रेगुलेट कराते रहे कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट से महेंद्र सिंह धोनी चौक पर आए और अपनी गाड़ी को ट्रैफिक पोस्ट पर रोककर सभी का अभिवादन स्वीकार किया ट्रैफिककर्मियो से बात भी किये उसके बाद देवेंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता सौंपा। जिसे उन्होंने हर्षित होकर स्वीकार किया और हाथ मिलाकर चले गए।

Share.
Exit mobile version