रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन लगने का रास्ता साफ हो गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद एजेंसी को अगले महीने तक मशीन इंस्टालेशन पूरा करने को कहा गया है. जिससे कि इस साल के अंत में मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिलने लगेगी. बता दें कि लंबे समय से एमआरआई मशीन के खराब रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इतना ही नहीं प्राइवेट सेंटरों में जांच कराने पर जेब पर डाका पड़ रहा था. अब रिम्स में एकबार फिर से मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी. ऐसे में हॉस्पिटल के बाहर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
4-5 गुना अधिक चुका रहे पैसे
हॉस्पिटल में सीजीएचएस (सरकारी) रेट लागू है. लेकिन रिम्स में मशीन काफी पुरानी हो चुकी थी. ऐसे में प्रापर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण ज्यादातर समय तक खराब ही रहती थी. इस चक्कर में लोग प्राइवेट सेंटरों में जांच करा रहे है. जिसके लिए रिम्स की तुलना में चार से पांच गुना अधिक पैसे चुका रहे है. वहीं टेस्ट कराने के लिए भी मरीजों को लेकर एक सेंटर से दूसरे सेंटर दौड़ लगानी पड़ रही है.