रांची । निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का शुक्रवार को रिम्स में एमआरआई जांच किया गया है। उनके स्पाइन और नी का एमआरआई किया गया है। पैर में दर्द की शिकायत को देखते हुए ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉक्टर को भी कॉल किया गया है। पूजा सिंघल को माइग्रेन और पैर में फ्रैक्चर की वजह से दर्द भी है। रिम्स के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते 27 सितम्बर की रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से पूजा को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी के बाद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की निगरानी में भर्ती किया गया है। वह रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा ए-11 में भर्ती हैं।