रांंची : गिरीडीह स्थित जैन तीर्थक्षेत्र श्री सम्मदे शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र बनाने को लेकर जैन समाज के विरोध-प्रदर्शन और रैलियों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है।
सीएम सोरेन ने कहा कि वह इस विषय पर अपनी विशेष बात अभी नहीं रख पाएंगे। भारत सरकार द्वारा गजट प्रकाशित हुआ है, इसपर हमने न तो कोई टीका-टिप्पणी की है और न ही कोई निर्णय लिया है। यह किस संदर्भ में है, इसकी जानकारी लेनी होगी। इसमें कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है।
राज्य में सभी समाज और धर्मों का सम्मान है। जो भी जैन समाज के सवाल हैं, उन सवालों के क्या हल हो सकते हैं, ये हम देख रहे हैं। इस मुद्दे पर मीडिया ट्रायल का कोई फायदा नहीं है। अभी तक क्या कार्रवाई हुई है, उसे देखने के बाद ही सरकार कोई निर्णय करेगी।