रांची : झारखंड के राज्यसभा सांसदों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए जमकर खर्च किया है. खर्च करने में सबसे आगे सांसद धीरज प्रसाद साहू हैं. उन्हें भारत सरकार से अब तक 10 करोड़ रुपए की राशि मिली, जिसमें से वे 9.89 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. वहीं, खर्च करने के मामले में सबसे पीछे शिबू सोरेन हैं. शिबू सोरेन को अब तक भारत सरकार से दो करोड़ रुपए की राशि मिली है, जिसमें से 1.19 करोड़ रुपए ही खर्च किए गए हैं. महुआ माजी को 2.50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिसमें से 2.33 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. दीपक प्रकाश को दो करोड़ रुपए निर्गत किए गए, जिसमें से 1.68 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. आदित्य साहू को 2.50 करोड़ रुपए मिले, जिसमें से उन्होंने क्षेत्र के विकास के  लिए 2.46 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. समीर उरांव को अब तक 14 करोड़ रुपए निर्गत किए गए हैं, जिसमें से उन्होंने 13 करोड़ रुपए खर्च कर कर दिए हैं.

अब तक 6 सांसदों को मिले 70 करोड़

अब तक झारखंड के छह राज्यसभा सांसदों को भारत सरकार की ओर से 70 करोड़ रुपए निर्गत किए जा चुके हैं. जिसमें से 64.90 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. वहीं छह सांसदों द्वारा 7.31 करोड़ रुपए खर्च किया जाना बाकी है.

सांसदों के खर्च का प्रतिशत

धीरज साहू-98.44 फीसदी

आदित्य साहू-96.65 फीसदी

महुआ माजी-91.47 फीसदी

समीर उरांव-89.69 फीसदी

दीपक प्रकाश-82.48 फीसदी

शिबू सोरेन-57.74 फीसदी

Share.
Exit mobile version