रांची: आज दिनांक 29/11/2023 को दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मण्डल और चक्रधरपुर मण्डल के मंडलीय समिति के माननीय संसद सदस्यों (लोकसभा और राज्यसभा) की दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनील कुमार मिश्रा के साथ बैठक हुई. जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुल मिलाकर 9 सांसद शामिल हुए. मंडलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता सांसद, लोहरदगा सुदर्शन भगत और सांसद (राज्यसभा) झारखण्ड दीपक प्रकाश ने की. महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संसद सदस्यों का स्वागत किया. उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. सांसदों ने दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की और रेलवे के सुचारू कामकाज के लिए अपने सहयोग का आश्वासन दिया.
परियोजनाओं को पूरा करने की मांग
सांसदों ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन सेवाओं, ठहराव, स्वच्छता, रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने आदि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रेलवे प्रशासन को सलाह दी. उन्होंने रांची और चक्रधरपुर मंडलों में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए हैं. सांसदों ने विभिन्न स्टेशनों पर कई यात्री सुविधा कार्यों पर जोर दिया. उन्होंने नई ट्रेनों और मौजूदा ट्रेनों के नए स्टॉपेज के लिए भी अनुरोध किया है. नई लाइनों, रोड ओवरब्रिज, अंडरपास के निर्माण को पूरा करने, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि, सेवा के विस्तार, स्टेशनों के उन्नयन आदि पर भी चर्चा हुई.
सुझावों की होगी समीक्षा
महाप्रबंधक ने माननीय सांसदों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए माल ढुलाई एवं यात्री परिवहन दोनों क्षेत्रों में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रदर्शन से अवगत कराया. उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अपनाई गई यात्री सुविधाओं और पर्यावरण अनुकूल उपायों के संबंध में सेवाओं पर भी प्रकाश डाला. महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सुविधाओं और रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए माननीय सांसदों द्वारा दिए गए सुझावों की सर्वोपरि समीक्षा की जाएगी.
ये रहे मौजूद
बैठक में माननीय सांसद राँची संजय सेठ, सांसद आदित्य प्रसाद, सांसद समीर उरांव, सांसद महुआ माजी, सांसद ओड़िशा ममता मोहंता, सांसद पश्चिमी सिंहभूम गीता कोड़ा, सांसद क्योंझर चंद्राणी मुर्मू, जसमीत सिंह बिंद्रा, मंडल रेल प्रबंधक, रांची, अरुण जातोह राठौड, मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रमुख विभागों के प्रमुख, शाखा अधिकारी मौजूद थे.