पाकुड़ : छठ महापर्व का नहाय खाय के दिन सांसद विजय हांसदा ने छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया. शहर के कालीभाषन तालाब, टीनबगला पोखर, ठाकुरबाड़ी पोखर, शिव शीतला मंदिर तालाब, कुर्थीपड़ा तालाब, गोखुलपुर तालाब का दौरा किया.
साथ ही छठ पूजा समिती के लोगों से मुलाकात भी की. इस दौरान घाटों की साफ-सफाई एवं अन्य विधि व्यवस्था को लेकर बेरिकेटिंग साथ तालाबों में गोताखोर की व्यवस्था करने को कहा. श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानी ना हो इसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए. मौके पर नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा के अलावा विभाग पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Breaking News : चाईबासा में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट, 3 जवान घायल