झारखंड

सांसद विजय हांसदा और विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने गांव का भ्रमण कर लोगों से हाल चाल जाना, जन समस्याओं की जानकारी ली

पाकुड़: पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित एवं प्रभावित गांव चिल्गो के ग्रामीणों के साथ शनिवार को हुए कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी एवं उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल मौजूद थे. सांसद विजय हांसदा और विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने गांव का भ्रमण कर सुदूर इलाके के लोगों से हाल चाल जाना. उन्होंने ग्रामीणों इलाके में जन समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही कहा कि स्वस्थ विभाग द्वारा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 11 दिसंबर को चिल्गो विद्यालय भवन परिसर में शिविर लगाकर एसआईए रिपोर्ट में छुटे हुए परिवारों को मुआवजा सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिया जाएगा.

उपायुक्त ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन एवं जरूरी कागजात लाने का दिशा निर्देश दिया. कार्यक्रम में चिल्गो गांव से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों ने कहा कि एसआईए रिपोर्ट में उनका नाम नहीं जुड़ पाया है और किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. इस मामले पर सांसद एवं उपायुक्त ने कहा कि घरजमाई वाले परिवार को भी एसआईए रिपोर्ट में जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा. वहीं ग्रामीण ने फसल बर्बाद होने और मुआवजा नहीं मिलने, जीवन निर्वाह की राशि नहीं प्रदान करने, वेतन में बढ़ोतरी करने की शिकायत की. सभी शिकायतों को सुनने के बाद सांसद एवं उपायुक्त ने डब्लूपीडीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिकायतों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया.

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को जीवन निर्वाह के लिए एक लाख के स्थान पर तीन लाख रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ संवाद में कई समस्याएं और शिकायत सामने आई है जिसका निराकरण किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 11 दिसंबर को चिल्गो गांव के विद्यालय भवन परिसर में लगने वाले कैम्प में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन और जरूरी कागजात लाने को कहा ताकि त्वरित समाधान की दिशा में पहल किया जा सके. एसआईए सर्वे रिपोर्ट से संबंधी समस्याएं सामने आई है. जिसका समाधान निकाला जाएगा. अमड़ापाड़ा प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, पेयजल, शिक्षा का लाभ मिलें इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि खनन क्षेत्र में विस्थापित परिवारों की समस्या का समाधान करना मेरे प्राथमिकता में है. डब्लूपीडीसीएल एवं बीजीआर को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल को हमेशा चालू रखने, खनन एवं उसके आसपास के क्षेत्र के वैसे ग्रामीण जो कुछ सीखना या कार्य करना चाहते हैं उनका आर एन्ड आर के तहत 15 दिनों के अंदर सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

मौके पर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, प्रखंड प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी, झामुमो पार्टी पदाधिकारी के अलावे कार्यकर्तागण मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-रंगदारी मांग व खनिज संपदा की लूट रोकने में सरकार नाकाम

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, झारखंड में नई सरकार का आगाज़

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…

8 hours ago
  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

11 hours ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

12 hours ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

12 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

13 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

13 hours ago

This website uses cookies.