हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल द्वारा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में सांसद खेल महोत्सव-2024 के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन बुधवार को दारू प्रखंड के रामदेव खरिका फुटबॉल मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. सांसद ने खिलाड़ियों को रंग-बिरंगी नमो जर्सी वितरित की और उन्हें तिरंगा झंडा सौंपा. टूर्नामेंट में दारू, चुरचू, इचाक और टाटीझरिया प्रखंडों की कुल 56 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. विजेता टीम को 25,000 रुपए और उपविजेता को 15,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना है. अन्य वक्ताओं ने भी खेल के महत्व पर प्रकाश डाला, इसे अनुशासन और मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया. आयोजन की तैयारी में संदीप प्रसाद कुशवाहा सहित कई सदस्यों की भूमिका रही. कार्यक्रम में भाजपा नेता और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे और भी भव्य बनाया.