बोकारो : पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मानवता की मिसाल पेश की है. सड़क हादसे के बाद तड़प रहे जख्मी को उठाकर अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों से बेहतर इलाज को लेकर बातचीत की. कहा, अगर जख्मी यहां ठीक नहीं होगा तो इसे दूसरे अस्पताल में रेफर कराकर इलाज कराया जाए. घायल व्यक्ति के बारे में बताया गया कि वह श्यामपुर पुंदाग का 45 वर्षीय सुशांत कुमार है.
इसे भी पढ़ें : फ्लाई ऐश इंटरलॉकिंग यूनिट के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ व सीसीएल दरभंगा हाउस बीच हुआ एमओयू
क्या है मामला
दरअसल, बोकारो एनएच 23 तेलीडीह मोड़ के समीप भीड़-भाड़ देख सांसद ने अपने गाड़ी रोक दी. वहां देखा कि एक आदमी सड़क पर तड़प पड़ा रहा है और भीड़ मूकदर्शक बनी हुई है. इसके बाद सांसद ने बिना देर किये अपनी गाड़ी में जख्मी शख्स को लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि सिर में चोट लगी है. यहां अगर ठीक नहीं होता है तो किसी अन्य अस्पताल में रेफर करके उनका इलाज करवाया जाएगा. घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह श्यामपुर पुंदाग का 45 वर्षीय सुशांत कुमार है. बता दें कि पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय महतो सिंह दिल्ली से लौटने के दौरान बोकारो स्टेशन उतरे थे और एनएच 23 के रास्ते पुरुलिया लौट रहे थे. इसी दौरान टेलीडीह मोड़ पर भीड़ देखने के बाद गाड़ी रोकी थी.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : ईडी ने कमलेश सिंह को लिया हिरासत में, कई अन्य के घरों में छापेमारी जारी