रांची। रांची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर रांची के जगन्नाथपुर में मेले के आयोजन को अनुमति देने का आग्रह किया है। सांसद श्री सेठ ने मेला की अनुमति के संदर्भ में मुख्यमंत्री को बताया है कि यह सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि समाज की आर्थिक गतिविधियों का भी केंद्र होता है, इसलिए इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने देवघर श्रावणी मेला की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी कहा है।
सांसद श्री सेठ ने अपने पत्र में कहा है कि श्रावणी मेला से पहले विश्वस्तरीय एक और त्यौहार है जगन्नाथ मेला। यह भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की खुशी में मनाया जाने वाला बड़ा लोक त्यौहार है। पूरे विश्व में जगन्नाथ यात्रा को लेकर सबसे बड़ा आयोजन पुरी में होता है। उसके बाद का यह आयोजन अपने रांची के जगन्नाथपुर मंदिर (धुर्वा) में होता है। 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण को लेकर यह यात्रा बंद रही। मेला भी नहीं लगा परंतु इस वर्ष पुरी में रथयात्रा निकालने की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। और लाखों लोग इस यात्रा में शरीक होंगे। कोरोना का हवाला देकर रांची में मेला पर प्रशासन ने रोक लगाया है।
श्री सेठ ने कोरोना को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए भव्य रथयात्रा और मेला के आयोजन की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि यह यात्रा और मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है। यह एक ऐसा आयोजन है, जिसमें हजारों परिवारों का रोजी रोजगार जुड़ा हुआ है। 2 वर्षों से ऐसे कई छोटे छोटे व्यापारी, जो इसी मेला के भरोसे रहते हैं। ऐसे ही आयोजनों से उनके परिवार की दाल रोटी चलती है, ऐसे परिवारों की स्थिति आर्थिक रूप से खराब हुई है। यदि इस वर्ष भी इस आयोजन को अनुमति नहीं मिलती है तो आर्थिक रूप से ऐसे परिवार बुरी तरह से टूट जाएंगे।
सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा है कि इस दिशा में पहल की जाए। कोरोना के सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मेला की अनुमति दी जाए ताकि हजारों परिवारों के समक्ष जो रोजी-रोटी का संकट खड़ा है, उसका समाधान मिल सके। सांसद ने विश्वास जताया है कि इस दिशा में पहल करते मुख्यमंत्री मेला लगाने की अनुमति प्रदान करेंगे।