रांची: सांसद संजय सेठ का चयन दादासाहेब फाल्के आइकन गोल्ड अवार्ड के लिए किया गया है. संजय सेठ को यह अवार्ड कल 24 जनवरी को नई दिल्ली में दिया जाएगा. दादासाहब फाल्के संस्थान के द्वारा सांसद को बेस्ट आइकॉन एमपी झारखंड के रूप में चुना गया है. सांसद का यह चुनाव क्षेत्र में आम जनता के बीच सक्रियता, लोकसभा में उपस्थिति, सत्र में सवाल जवाब, क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रियता, सोशल मीडिया पर सक्रियता सहित सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को लेकर हुआ है. उक्त संस्था ने एक सर्वे के बाद सांसद को इस अवार्ड के लिए नामित किया है. विगत वर्षों में सांसद ने लोकसभा में अपनी सत्र प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई है. सवालों के मामले में भी सांसद सक्रिय रहे हैं. क्षेत्र के मुद्दे को उन्होंने लोकसभा में रखा है. 3 वर्षों से बुक बैंक के माध्यम से लाखों पुस्तकों का वितरण किया गया. टॉय बैंक के माध्यम से हजारों खिलौने का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त सेठ ने सांसद खेल महोत्सव, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, परीक्षा पर चर्चा को लेकर ड्राइंग कंपटीशन जैसे कई ऐसे कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा राष्ट्रीय पटल पर हुई है.
पीएम के मार्गदर्शन में कर रहा काम
सोशल मीडिया पर भी सांसद की सक्रियता बहुत अच्छी रहती है. अपने चुनाव पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में मैं कार्य कर रहा हूं. उसी का परिणाम आज इस रूप में सामने आया है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत, उनके सुझाव, आम जनता का आशीर्वाद और विश्वास के परिणाम स्वरूप आज वह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है. सांसद ने कहा कि यह पुरस्कार क्षेत्र की जनता को समर्पित है. जनता के स्नेह प्यार और विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: सामुदायिक भवन के दूसरे तल्ले के निर्माण के लिए समरी लाल ने विधायक कोष से दी राशि, किया शिलान्यास
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.