रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे के दौरान रेडियम रोड में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद संजय सेठ ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है. किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ जाना, यह सरकार की चूक है. आखिर कैसे चाक चौबंद सुरक्षा के बीच कोई महिला पीएम की गाड़ी के आगे आ जाती है.

इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. मामला चाहे जो भी हो, महिला कोई भी हो, बात पीएम की सुरक्षा का है. यह विशेष सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. यह विशुद्ध रूप से सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही है. सांसद ने कहा कि सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई. दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

ये भी पढ़ें: मोबाइल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़, जप्त किया गया 71 मोबाइल फोन, तीन गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version