Joharlive Team

राँची। बिहारी व मारवाड़ी समुदाय के प्रति दिया गया झारखंड के मंत्री रामेश्वर उराँव का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बयान ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि मंत्री की मानसिकता को दर्शाने वाला है। यूपीएससी क्वालीफाई कर आईपीएस की नौकरी करने वाले और अब राजनीति में सक्रिय रहने वाले व्यक्ति का ऐसा बयान ना सिर्फ उनका व्यक्तिगत बयान है बल्कि यह पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। उक्त बातें राँची के सांसद संजय सेठ ने एक प्रेस बयान में कही।
श्री सेठ ने कहा कि सिर्फ तोड़ने की राजनीति करने वाले कांग्रेसी और कांग्रेस पार्टी को यह जवाब देना चाहिए कि रामेश्वर उरांव ने किस परिस्थिति में ऐसा बयान दिया। रामेश्वर उरांव ने ऐसा बयान देकर संविधान की मर्यादा को भी तार-तार करने का काम किया है क्योंकि संवैधानिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति जब शपथ लेता है तो वह संविधान की शपथ लेता है। देश की संप्रभुता और एकता को अखंड रखने की शपथ लेता है। परंतु रामेश्वर उरांव के इस बयान ने संविधान की मर्यादा को भी तार-तार किया है। नैतिकता के आधार पर उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह देश हर भारतवासी का है और हर भारतवासी इस देश का नागरिक है। ऐसे में क्षेत्र और जाति की बात करके कांग्रेस के मंत्री समाज में वैमनस्यता फैलाना चाह रहे हैं। यही वैमनस्यता बाद में अराजकता का रूप धारण करती है और तब समाज और देश दोनों का नुकसान होता है। श्री सेठ ने कहा कि रामेश्वर उरांव को यह बताना चाहिए कि बिहारी और मारवाड़ी दोनों ही समुदाय ने झारखंड का क्या नुकसान किया? उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के विकास में इन दोनों समुदाय की अच्छी भूमिका रही है। चाहे धर्मशाला हो, अस्पताल हो या अन्य ऐसे सेवा संस्थान हो। इनके संचालन में इन दोनों ही समुदाय की भूमिका बहुत अच्छी रहती है। ऐसे में मंत्री ने यह स्तरहीन बयान देकर अपनी मानसिकता जग जाहिर की है। राज्य सरकार के सिर्फ मंत्री का यह बयान उनका व्यक्तिगत बयान नहीं हो सकता है, यह पूरी पार्टी की मानसिकता को प्रदर्शित करने वाला है। अपने इस बयान पर रामेश्वर उरांव को मारवाड़ी और बिहारी दोनों ही समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।
यह जानकारी संजय पोद्दार ने दी

Share.
Exit mobile version