रांची : सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में सांसद संजय सेठ ने एचईसी के पुनरुद्धार की दिशा में पहल किए जाने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सांसद ने एचईसी और इस पर निर्भर परिवारों की बेहतर जीवन शैली को लेकर केंद्रीय मंत्री से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि भारी उद्योग मंत्री ने सारी बातों को गंभीरता से सुना है।
मैंने उनसे एचईसी के पुनरुद्धार करने, यहां कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति को बेहतर बनाने और एचईसी समेत आसपास के क्षेत्रों में रह रहे विस्थापितों, व्यवसायियों व अन्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने से संबंधित आग्रह किया। एचईसी का पुराना गौरव पुनः लौटाने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ने इन बातों को गंभीरता से सुना और सार्थक पहल की बात कही।