रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के क्रम में सांसद संजय सेठ ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने संजय सेठ से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की स्थिति से संबंधित जायजा लिया. सांसद ने पीएम को विशेष रूप से सूरजपुर जिला और इसके अधीन पड़ने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बहुत अच्छी स्थिति है. कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में भी जबरदस्त उत्साह है. तीनों सीटों पर कमल फूल खिलेगा, इस बात का आशीर्वाद यहां की जनता ने दे दिया है.
वहीं सांसद ने प्रधानमंत्री के समक्ष स्थानीय कार्यकर्ताओं के मेहनत और उत्साह की भी सराहना की. प्रधानमंत्री ने सांसद संजय सेठ को कार्यकर्ताओं के बीच रहने, उन्हें उत्साहित करने और ऊर्जनवित करने का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद ने जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को झारखंड आगमन को लेकर उन्हें जोहार कहा. सांसद ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि झारखंड की जनता उनका बेसब्री से इंतजार कर रही है. साथ ही कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि पर प्रधानमंत्री का आगमन संपूर्ण झारखंड के लिए गौरव की बात होगी.
ये भी पढ़ें:बीजेपी का नीतीश कुमार पर प्रहार, सदन की मर्यादा को तार-तार करने वाला है बयान – लवली गुप्ता