Joharlive Team
रांची। रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे को 10 थर्मल स्कैनर सौंपा। इसका उपयोग सभी छह विधानसभा में किया जाएगा! हटिया, कांके, रांची,खिजरी, ईचागड़, सिल्ली, साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र में बाहर से आए लोगों की भी जांच के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। उपायुक्त से मुलाकात में श्री सेठ ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो वह हमेशा तैयार हैं। प्रशासन और सरकार दोनों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए रांची सांसद के रूप में उनका हर संभव सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में थर्मल स्कैनर सहित अन्य जांच उपकरणों की कमी की बात सामने आ रही थी। उसी को ध्यान में रखते हुए आज जिला प्रशासन को दस थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया गया
श्री सेठ ने कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए जो भी जरूरत की चीजें होगी उसे अविलंब पूरा किया जाएगा । कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए अन्य जो भी आवश्यक कदम होंगे, वह सभी उठाए जाएंगे। किसी भी कीमत पर राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकना है । श्री सेठ ने रांची सहित पूरे झारखंड की जनता से यह अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज जो अनुरोध किया है, उसका पालन हम अवश्य करें। 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है, उसका हम पूर्णत: पालन करें, तभी कोरोना को हम हरा सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से भी आग्रह किया है कि हॉटस्पॉट को चिन्हित करें और लोक डॉन का कड़ाई से पालन हो ताकि राज्य जल्द से जल्द कोरोना के प्रभाव से मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में वे हमेशा अपने लोकसभा क्षेत्र व झारखंड के साथ खड़े हैं। राज्य के हर नागरिक का भी यह दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में, कोरोना से चल रही लड़ाई में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। आपके आस-पास यदि कोई जरूरतमंद परिवार है तो यथासंभव उनकी मदद करें। और क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानी हो तो इसकी सूचना तुरंत मुझे करें। यह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी।