हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने बजट सत्र से लौटने के बाद हजारीबाग के झंडा चौक स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की. जिसमें उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बजट सत्र देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है. विकास से भारत एक नया आयाम गढ़ेगा. उन्होंने बताया कि इस बजट में छोटे उद्योग यानी एमएसएमई उद्योग से जुड़े लोगों को जल्दी लोन मिलेगा ताकि वह अपना उद्योग सुचारू रूप से चला पाए. उन्होंने यह बताया कि बाहर की कंपनियां भी अब हमारे देश में इन्वेस्ट कर सकेगी चूंकि टैक्स को कम कर दिया गया है. जिससे देश में एंप्लॉयमेंट बढ़ेगा. केंद्र सरकार यूथ को पेड इंटर्नशिप भी करवाएगी, जिससे कि उनका स्किल भी अच्छा होगा और उन्हें मेहनताना भी प्रदान किया जाएगा.

टैक्स स्लैब में बदलाव से फायदा

साथ ही साथ मिडिल क्लास लोगों के लिए टैक्स स्लैब में भी चेंजेज किए गए हैं. जिससे सीधे तौर पर मिडिल क्लास लोगों को फायदा पहुंचेगा. भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश हित में सोचती है. इसी को लेकर उन्होंने इस तरह के बजट को जनता के बीच पेश किया है ताकि हमारा भारत आगे बढ़ सके. उन्होंने यह भी बताया कि बजट सत्र में हजारीबाग के लिए भी कई मांगें सदन में उठाई है. यहां के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन उपलब्ध नहीं हो पाई है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों को हजारीबाग टाउन स्टेशन से जोड़ने की मांग रखी है. साथ ही साथ रामगढ़ जो कि मां छिन्नमस्तिके की मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है और वहां कोयला उत्खनन का भी कार्य काफी बड़े क्षेत्र में होता है. लेकिन वहां एक भी नेशनल स्कूल आफ माइन्स का कॉलेज नहीं है. जिसकी भी मांग हमने सदन में उठाई है. उन्होंने कहा कि आगे भी हम हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए विभिन्न मुद्दे संसद के पटल पर उठाते रहेंगे ताकि यहां के लोगों को सुविधा प्रदान हो और क्षेत्र का विकास सर्वांगीण हो.

Share.
Exit mobile version