हजारीबाग : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल लोकसभा में बजट सत्र के जीरो आवर के दौरान बुधवार को गरजे. सदन से पहली बार बोलते हुए हजारीबाग सांसद ने कहा कि सबसे पहले मैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस सर्वोच्च सदन में चुनकर भेजा है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष महोदय हजारीबाग और रामगढ़ जिला दोनों मिलकर इस लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां बहुत सारे माइंस संचालित है. टाटा स्टील से लेकर सीसीएल की माइंस चल रही है. एनटीपीसी की माइंस भी शुरू हुई है. कोयले की ढुलाई बहुतायत हो रही है. लेकिन हमारे स्टेशन हजारीबाग, बरही, बरकाकाना, पतरातू, रामगढ़ स्टेशन से लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बहुत कम है.
पहाड़ों को चीरकर रेल लाइन का निर्माण
सांसद रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह 30 लाख आबादी का क्षेत्र है और यहां से बरकाकाना से रांची तक के कठिन रेल मार्ग होने के बावजूद पहाड़ों को चीरकर निर्माण किया जा चुका है. इसलिए आग्रह करना चाहता हूं कि हजारीबाग और रामगढ़ के इन स्टेशनों से लंबी दूरी के पैसेंजर ट्रेन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलोर, सूरत, कोलकाता, अहमदाबाद आदि के लिए परिचालन यथाशीघ्र शुरू किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों को ऐसा महसूस होता है कि हमारे यहां रेल लाइन केवल कोयला ढोने के लिए है. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मैंने जनता से वादा किया था की आपकी समस्या को मुखरता से उठाऊंगा. शुरुआत हो गई है और प्रयास जारी रहेगा.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.