रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में बिहार से राज्यसभा सांसद-सह-जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने मुलाकात की. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित 21 जनवरी 2024 के झारखंड दौरे से सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया. साथ ही राज्य में चल रहे कई विकासात्मक एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी ओर से उन्हें नए साल की मंगलकामनाएं दी. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का 21 जनवरी को झारखंड आगमन होगा. वे रामगढ़ से जोहार यात्रा की शुरुआत करेंगे. हालांकि, इसी साल झारखंड में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश के जोहार यात्रा को आगामी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

स्टेशन कमांडर और प्रशासनिक कमांडर भी मिले

मुख्यमंत्री से आज झारखंड मंत्रालय में स्टेशन कमांडर रामगढ़ कैंट ब्रिगेडियर संजय कान्डपाल और प्रशासनिक कमांडर रामगढ़ कैंट कर्नल विनय रंजन ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंटकर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी अपनी ओर से मंगलकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: स्कूल में बने जल मीनार का विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया उद्घाटन

Share.
Exit mobile version