रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा को वित्त संबंधी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. पांचवीं बार अध्यक्ष बनाए जाने पर रामगढ़ और हजारीबाग जिला भाजपा कार्यकर्ता समेत लोगों में खुशी का माहौल है. हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि रामगढ़ -हजारीबाग जिले के लिए यह गौरव का क्षण है. लोकसभा में रहकर जनहित के मुद्दों के सवाल निरंतर इनके द्वारा सदन में उठाए गए जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके.
दिशा की बैठक में सुझाव
15 सितंबर को दिशा की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण सुझाव सांसद द्वारा दिए गए थे. जिसमें खास कर के किसानों के लिए कुसुम योजना के तहत 90% सब्सिडी, के आधार पर 1000 से ज्यादा किसानों को सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध कराने कार्य चल रहा है. 31 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. इसके अलावा बिजुलिया तालाब के सौंदर्यीकरण, रामगढ़ जिले में पर्यटन के लिए माया टुंगरी मंदिर सौंदर्यीकरण, टूटी झरना का सौंदर्यीकरण, कैथा मंदिर का सौंदर्यीकरण जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके.
डीएमएफटी फंड से स्टाफ नियुक्ति
विकास की बात हो तो डीएमएफटी फंड के द्वारा 88 डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने एवं नया मोड़ गिद्दी सी सड़क निर्माण, गिद्दी पुल निर्माण एवं प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवन, विवाह भवन, जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावे पटना तारामंडल की तर्ज पर साइंस सिटी का निर्माण, जैविक पार्क का निर्माण आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, इंद्रदेव साहब, रंजीत पांडे, रविंद्र शर्मा, नारायण चंद्र भौमिक, सुमन सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय ओझा, दीनबंधु पोद्दार, बबलू साहू, जितेंद्र साहू, वरुण सिंह ने सांसद को बधाई दी.