धनबाद : जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के नगर पंचायत रतनपुर में लोगों की समस्या जस की तस है. आपको बता दें कि रतनपुर पंचायत को सांसद द्वारा गोद ली गई थी, जिसे इसका विकास में कुछ बढ़ोतरी हो सके, लेकिन आज का माहौल कुछ और ही है. इस पंचायत का जो विकास होना चाहिए वह देखने को नहीं मिला है.
आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में लोग आज भी सरकारी सुविधा के लिए तरस रहे हैं. अब देखना यह है कि आज के इस दरबार के बाद लोगों की समस्या किस तरह से दूर की जा सकती है. लोगों से बात करने पर पता चला की शौचालय के अलावा किसी तरह की और सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है. लोग वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, जैसे सरकारी योजना से अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पाया. अभी तक काफी लोग ऐसे भी हैं जिनको पूरी तरह से सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया. अभी भी लोग योजना के लाभ से वंचित है.
इसे भी पढ़ें: पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण, स्वेटर वितरण के दिए निर्देश